शिक्षकों के अभाव को लेकर छात्राओं ने किया विरोध

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर चट्टी स्थित श्यामतारा महिला पीजी कालेज में शिक्षकों की कमी के चलते छात्राएं गेट पर आकर प्रदर्शन करने लगीं। छात्राओं ने डीएम व एसडीएम को सूचना दी। सूचना पाकर यूपी 100 की पीआरवी व थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद प्रधानाचार्य डा.यूएन त्रिपाठी द्वारा शुक्रवार से शिक्षकों की व्यवस्था कर कक्षाएं चलवाने का आश्वासन देने पर मामला शात हुआ। वहीं प्रधानाचार्य का कहना था कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी मानक के अनुसार ही शिक्षक रहेंगे। छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा। उधर कालेज में चर्चा रही कि वेतन न देने के कारण शिक्षकों की समस्या उत्पन्न हुई

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट