अनी ग्रुप आफ कम्पनीज के एमडी सहित तीन पर लगा गैंगस्टर

कुमारगंज पुलिस ने कंपनी के एमडी और दो डायरेक्टरों के विरुद्ध दर्ज किया गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा ...


मिल्कीपुर, अयोध्या ।। चिटफंड सोसाइटी से रजिस्टर्ड अनी ग्रुप आफ कंपनीज के एमडी सहित तीन धोखेबाज आरोपियों के विरुद्ध कुमारगंज पुलिस ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही कर दी है पुलिस की कार्यवाही की जानकारी के बाद क्षेत्र के पीड़ित निवेशकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बताते चलें कि कुमारगंज कस्बा निवासी अजीत गुप्ता ने चिटफंड सोसाइटी से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अनी ग्रुप ऑफ कंपनी नाम से एक फर्म खोल रखा था जिसमें क्षेत्रवासी ग्रामीणों को कंपनी में पैसा निवेश करने पर दोगुना किए जाने का जबरदस्त प्रलोभन दिया गया था अयोध्या जनपद सहित पड़ोसी जनपदों के सैकड़ों लोगों का अरबों रुपए कंपनी में जमा कराने के बाद कंपनी के एमडी डायरेक्टर सहित अन्य कर्मी फरार हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित निवेशकों की तहरीर पर जिले के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में एक दर्जन मुकदमें दर्ज कर लिए गए थे। मामलों में वांछित आरोपियों की पकड़ धड़ में जुटी जिले के पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद सफलता मिली थी और कंपनी के एमडी अजीत गुप्ता कॉल लखनऊ से गिरफ्तार किया था जबकि कंपनी के डायरेक्टर अंजनी कौशल एवं कन्हैया कौशल को कुमारगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 1 दर्जन से अधिक मुकदमों के आरोप में कंपनी का एमडी लखनऊ कारागार में निरुद्ध है जबकि अंजनी कौशल तथा कन्हैया कौशल मंडल कारागार अयोध्या में निरूद्ध है। कुमारगंज थानाध्यक्ष वीर सिंह ने धोखाधड़ी के मुकदमों के आरोपियों पर अपनी त्यौरी चढ़ाते हुए तीनों आरोपियों के विरुद्ध 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दिया जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बीते 30 जनवरी को आरोपियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट अधिनियम के तहत कार्यवाही किए जाने की संस्तुति प्रदान कर दी जिसके बाद थानाध्यक्ष वीर सिंह अजीत गुप्ता पुत्र भगवती प्रसाद एवं अंजनी कौशल पुत्र ओम शंकर कौशल तथा कन्हैया कौशल पुत्र बरसाती कौशल के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष वीर सिंह ने बताया कि इन मुख्य आरोपियों के अलावा कंपनी के अन्य तमाम लोग जो जेल में निरूद्ध है तथा उनके विरुद्ध तमाम मुकदमे दर्ज हैं। उनके विरुद्ध भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही अन्य के विरुद्ध यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के पीड़ित निवेशकों पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ की जा रही कार्यवाही को लेकर खुशी का माहौल छा गया है। पीड़ित निवेशकों ने थानाध्यक्ष कुमारगंज के इस बड़ी कार्यवाही की प्रशंसा भी की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट