ग्राहक ने पहले वेटर को पीटा, पुलिस से भी किया धक्का-मुक्की

भिवंडी।। भिवंडी शहर के निजामपुरा पुलिस थाना में कार्यरत महिला इंस्पेक्टर को धमकी देने के आरोप में एक तथाकथित राकांपा नेता को दो दिन पूर्व पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। यहाँ घटना अभी ताजी ही थी कि नारपोली पुलिस ने दो लोग के खिलाफ बीट मार्शल पुलिस के साथ धक्का मुक्की व गाली गलौज का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 06 फरवरी लगभग रात 9 बजे के दरमियान मुंबई नासिक हाइवे पर स्थित एच.पी. पेट्रोल पंप के पास रुकमणी ढाबा पर सांताक्रूज ‌निवासी भानुप्रताप अवधेश कुमार सिंह (28) व उसकी महिला साथी नयना किरण कार्तिक (25) ने खाना खाया और बिल देने के समय बिल को लेकर वेटर से विवाद हो गया। इस झगड़े में भानुप्रताप सिंह ने वेटर की पिटाई कर दी। होटल पर काम करने वाले अन्य वेटरों ने ठाणे पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर इस झगड़े की जानकारी दी। जिसके कारण नारपोली पुलिस थाना में कार्यरत बीट मार्शल महेश महाले व शिंदे दोनों रूकमणी ढाबे पर पहुँच कर पूछताछ कर ही रहे थे कि इसी दरमियान भानुप्रताप सिंह दोनों पुलिस कर्मचारियों को गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगा और सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न किया। नारपोली पुलिस ने भानुप्रताप सिंह व उसकी महिला साथी नयना के खिलाफ भादवि की धारा 353,332,504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक के. आर पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट