अखिलेश के नेतृत्व में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार - अवधेश प्रसाद

बारुन, अयोध्या ।। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र खिहारन गांव में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में बतौर सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहाकि उत्तर प्रदेश में इस बार सपा की लहर चल रही है,सपा अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है साथ ही पूर्व मंत्री ने कहाकि सपा सरकार बनते ही 15 दिन के अंदर शिक्षामित्रों,अनुदेशकों समेत अन्य संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाया जाएगा।योजना बनाकर छुट्टा जानवरों से किसानों की फसलों को बचाया जाएगा,बेटियों की शादी में ₹50000 की मदद, 300 यूनिट तक बिजली का बिल माफ होगा,समाजवादी पेंशन के रूप में ₹18000 सालाना दिया जाएगा।सपा नेता महादेव यादव एवं मोहित यादव के संयोजन में हुई बैठक में विभिन्न दलों को छोड़कर आये दर्जनों लोगों को पूर्व मंत्री ने सपा की सदस्यता दिलाई।कार्यकर्ता बैठक में प्रदेश सचिव राकेश चौरसिया,जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल व लालचंद चौरसिया, यदुनाथ यादव, मदन यादव, सुरेश यादव बबलू, सुनील पाल, विश्राम रावत, राम प्रताप यादव, महादेव यादव, मोहित यादव, राजकुमार यादव,राजेंद्र यादव,मुलायम सिंह यादव,शशांक शुक्ला,ग़ुलाब सिंह यादव, लोकगायक विकास तिवारी, छात्रसंघ अध्यक्ष आभास कृष्ण यादव, कुलदीप यादव, वीरेंद्र यादव,प्रधान अमानुल्लाह खान,सर्वादीन यादव,अरुण शुक्ला,बृजेश यादव,अनिल यादव,अखिलेश पांडेय, मोहम्मद अकरम, सुरेश बीडीसी,अरुण यादव,काजू पाठक,अमर प्रताप यादव,सालिकराम यादव, प्रमोद यादवबीडीसी, संतोष यादव,शमशाद खान,शाहरुख खान,मोहम्मद सलमान, श्याम बिहारी मौर्या,निलेश गुप्ता, प्रीतम यादव,मुजीब खान,मो निसार,सोनू पाल, राजमन पाल, शब्बू खान,गुलशेर अहमद,दिलीप कुमार, मुमताज़ अहमद,रज्जब अली,रामधोख यादव, जमुना यादव,राम अभिलाख पाल, दुर्गा पाल शिवबहादुर पाल, चौधरी पाल,भोला यादव,हरीश यादव,मुन्ना पांडेय,अभय प्रताप यादव समेत सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट