भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से समर्थन
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Feb 11, 2022
- 331 views
अयोध्या ।। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशफाक हुसैन जिया के नेतृत्व में अयोध्या जनपद के अल्पसंख्यक मोर्चा के तमाम पदाधिकारियों व लखनऊ से आई बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के तमाम पदाधिकारियों के साथ मुस्लिम क्षेत्रों में दौरा कर बीजेपी प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता के लिए वोट मांगा।
अयोध्या, बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के लखनऊ से आए दानिश आजाद प्रदेश महामंत्री, अल्पसंख्यक मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नईम ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशफाक हुसैन जिया, महानगर अध्यक्ष आसिफ अंसारी , आलोक द्विवेदी , लखनऊ से आए अयोध्या विधानसभा प्रभारी साकेत शर्मा विशाल गुप्ता रवि सोनकर बूथ अध्यक्ष जावेद ,अमन मेहंदी ,हेमंत जयसवाल ,बिलाल अब्बास ,नफीस राइन मौजूद रहे अशफाक हुसैन जिया के निवास स्थान राठ हवेली पर अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में रणनीति बनाकर अयोध्या विधानसभा के प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता को जिताने की अपील की गई इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा की लखनऊ से आई टीम ने राठहवेली ,दिल्ली दरवाजा निर्मली कुंड सदर बाजार अमानीगंज ,राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड सहित मुस्लिम क्षेत्रों का भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता को जिताने की अपील की गई। मुस्लिम इलाको में अच्छा समर्थन प्राप्त हो रहा है सबका कहना है हम लोग आज तक झोपड़ी में रहते थे किसी ने सूद नही ली पर जब से योगी जी की सरकार आयी है। हम लोगो को रहने के लिए छत, गैस और फ्री में राशन मिला है।
रिपोर्टर