बिना किसी मार्गदर्शन के तीनों बच्चों ने सीखा संगीत

इन बच्चों की कला का प्रदर्शन बना चर्चा का विषय ...


मिल्कीपुर, अयोध्या ।। अयोध्या जिले के मिल्कीपुर क्षेत्र के कुमारगंज बाजार में स्थित तीन नौनिहाल बच्चों ने बिना गुरु के सीखा संगीत। संगीत के हर वाद यंत्र को सीखने की कला बच्चों में देखने को मिली। यह तीनों बच्चे संगीत के क्षेत्र में अपने क्षेत्र का रोशन कर रहे नाम। इन तीनों बच्चों के माता-पिता चलाते हैं एक छोटी क्लीनिक। बड़ा बेटा नेल्सन ढाली लगभग 17 वर्ष, दूसरा बेटा वेल्सन ढाली उम्र लगभग 12 वर्ष, और छोटा बेटा जेल्सन ढाली उम्र लगभग 10 वर्ष है।

बताते चलें कि यह बच्चे संगीत के साथ - साथ गाने का भी रिहल्सल करते हैं। इस प्रखर प्रतिभा को देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि ये बच्चे एक न एक दिन जरूर अपने गांव और देश का नाम रोशन करेंगे।

इन बच्चो पिता पहले चकदा ,कमालपुर, कोलकाता के निवासी थे। लेकिन अब लगभग 25 वर्षों से इनके माता-पिता कुमारगंज बाजार में रहते हैं अर्थात इन तीनों बच्चों का जन्म यही का है और ये इस समय कुमारगंज बाजार के मूल निवासी हैं। बच्चों से पूछने पर बच्चों ने बताया कि हम अपना एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिसका नाम एन डब्लू जेनसन है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट