पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, शाहगंज के विकास को लेकर विधायक पर साधा निशाना
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Feb 22, 2022
- 292 views
शाहगंज ।। शाहगंज 365 विधानसभा भारतीय जनता पार्टी अपना दल एस तथा निषाद पार्टी के गठबंधन उम्मीदवार रमेश सिंह के पिताजी कुंवर हरिवंश सिंह पूर्व सांसद प्रतापगढ़ का शाहगंज- सोंधी विकासखंड अंतर्गत भरौली गांव में कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय लोगों द्वारा माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शाहगंज का जो चौमुखी विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ। पूर्व सांसद ने शाहगंज के मौजूदा विधायक शैलेंद्र यादव ललई पर विधानसभा क्षेत्र का विकास न करने का आरोप लगाते हुए गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि शाहगंज में 20 वर्षों के दौरान कोई विकास नहीं किया गया जबकि केंद्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के हितों को ध्यान में रखते हुए कोरोना की वैश्विक महामारी के दौर में भी जनता के सुख दुख और संकट में साथ खड़ी रही। पूर्व विधायक जगदीश सोनकर ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी रमेश सिंह ही विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सकने में सक्षम हैं इसलिए जनता को एक बार विधायक चुनकर इन्हें लखनऊ भेजना चाहिए ताकि विधानसभा क्षेत्र का विकास करके एक अलग मिसाल कायम करें। उन्होंने कहा कि आम जनता को एक बार इन्हें भी विधायक चुने और विकास करने का अवसर देना चाहिए।
रिपोर्टर