जनपद में कुल 1850774 मतदाता 2168 मतदेय स्थल पर अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

अयोध्या ।। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 का जनपद अयोध्या में पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी 2022 को होना है, जिसमें सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। मतदान पार्टियां अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना कर दी गयी है तथा प्रत्येक दशा में सम्बंधित क्षेत्र में समय से पहुंचने के निर्देश दिये गये है तथा सम्बंधित क्षेत्र के सेक्टर, जोनल मजिस्टेªटों को भी रिपोर्ट देने को कहा गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत जनपद अयोध्या में कल 27 फरवरी 2022 मतदान दिवस के दिन मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुये सरकार का चयन करेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 1850774 मतदाता है, जिसमें 982745 पुरूष मतदाता, 867896 महिला मतदाता तथा 133 तृतीय श्रेणी मतदाता है। जनपद में कुल 2168 मतदेय स्थल है, जिसमें 10 महिला बूथ, 79 माॅडल बूथ व 429 क्रीटिकल बूथ है। उन्होंने बताया कि 271 विधानसभा रूदौली क्षेत्र में कुल 337729 मतदाता है, जिसमें 179278 पुरूष, 158413 महिला, 38 ट्रांसजेंडर मतदाता है तथा 404 मतदान स्थल में 2 महिला बूथ, 20 माॅडल बूथ बनाये गये है। इसी क्रम में विधानसभा 273 मिल्कीपुर में कुल 357659 मतदाता है, जिसमें 189901 पुरूष, 167757 महिला, 01 ट्रांसजेंडर मतदाता है तथा 460 मतदान स्थल में 2 महिला बूथ, 20 माॅडल बूथ बनाये गये है । विधानसभा 274 बीकापुर में कुल 379634 मतदाता है, जिसमें 200849 पुरूष, 178775 महिला, 10 ट्रांसजेंडर मतदाता है तथा 427 मतदान स्थल में 2 महिला बूथ, 06 माॅडल बूथ बनाये गये है। विधानसभा 275 अयोध्या में कुल 381532 मतदाता है, जिसमें 202687 पुरूष, 178792 महिला, 53 ट्रांसजेंडर मतदाता है तथा 414 मतदान स्थल में 2 महिला बूथ, 13 माॅडल बूथ बनाये गये है तथा विधानसभा 276 गोसाईगंज में कुल 394220 मतदाता है, जिसमें 210030 पुरूष, 184159 महिला, 31 ट्रांसजेंडर मतदाता है तथा 463 मतदान स्थल में 2 महिला बूथ, 20 माॅडल बूथ बनाये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा समुचित व्यवस्था करने के निर्देश बूथ व्यवस्थापक को दिये गये है। उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये मा0 प्रेक्षकों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मेरे तथा सम्बंधित रिर्टनिंग आफिसर्स द्वारा समय-समय पर संवेदनशील व सामान्य बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने जनपद के मतदाताओं से अपील की है कि कल 27 फरवरी 2022 रविवार के दिन प्रातः 7 बजे से अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस के अवसर पर पहंुचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और जनपद में रिकार्ड मतदान करते हुये लोकतंत्र को मजबूत करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट