कंटेनर, कार व टेंपों में भीषण टक्कर, एक की मौत तीन जख्मी

भिवंडी।। मुंबई नासिक हाइवे पर स्थित राजनोली नाका उड़ान पुल के आगे हुए कंटेनर, कार व टेंपों की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत व तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी होने की घटना घटित हुई है। इस सड़क दुर्घटना में कंटेनर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत कोनगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम चार बजे के दरमियान राजनोली नाका उड़ान पुल के आगे कार क्रमांक एम.एच 05 डी के 5488 को पीछे से सफेद रंग की कंटेनर ने जोर दार से टक्कर मार दी। जिसके कारण नासिक की तरफ जा रही आयशर टेंपों से कार टकराई और आयशर टेंपों डिवाइडर पार करते हुए सड़क किनारे पार्क दूसरे टेंपों से टकरा गयी। इस घटना में आयशर टेंपों के ड्राइवर राजू गायकवाड़ (36) गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। वही पर दूसरी तरफ बैठे राजकुमार जैस्वाल (51) की मौत हो गयी। हाइवे के सड़क किनारे पार्क टेंपों भी क्षतिग्रस्त होने के साथ टेंपों ड्राइवर अमरजीत पासवान भी गंभीर रुप से जख्मी हुए है। इस भयानक सड़क दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक घायलों को अस्पताल ना पहुंचाते हुए वहां से फरार हो गया। कार चालक की शिकायत पर कंटेनर चालक के खिलाफ कोन गांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक शेरखाने कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट