महिला दिवस पर डॉ गुंडस ओरिजिन क्लीनिक में कार्यक्रम हुआ संपन्न

कल्याण : महिला दिवस के अवसर पर कल्याण पश्चिम के खड़कपाड़ा स्थित डॉ. गुंडस ओरिजिन क्लिनिक में मुफ्त स्किन जाच शिविर का आयोजन किया गया था जिसका करीब 50 महिलाओ ने लाभ उठाया इस अवसर पर डॉ. सीमा गुंड ने कहा कि महिला आज हर क्षेत्र में आगे है उनके सम्मान में महिला दिवस मनाना यह उनके लिए सम्मान की बात है महिलाओं के लिए ही यह स्किन जाच शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस क्लीनिक के संचालक डॉ. अशोक गुंड के माध्यम से यह कार्यक्रम किया गया इतना ही नही डॉ. गुंड के द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम निरंतर किये जाते रहते है उन्होंने इससे पूर्व प्लास्टिक बंदी को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए भी मुहिम छेड़ी थी जिसकी हर तरफ प्रशंसा भी की गई थी डॉ. अशोक गुंड ने बताया कि ओरिजिन क्लीनिक को जिस तरह से लोगो ने प्यार दिया उसके चलते पलावा में इसका एक ब्रांच शुरू कर दिया गया है और जल्द ही कल्याण पूर्व में भी इसकी शाखा खोलने का विचार किया जा रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट