बूथ चलो अभियान के तहत बैठक

@सरफराज खान

जौनपुर: बूथ चलो अभियान के अंतर्गत भाजपा जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सदर विधानसभा क्षेत्र के खेतासराय मण्डल, बेगमगंज वार्ड में बूथ समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर के प्रत्येक बूथ पर 50 लोगों को 18002661001 पर मिस्ड कॉल करा के सदस्य बनाया गया।


इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि विरोधी भाजपा की लोकप्रियता से घबरा गये है और उलूल जुलूल बयानबाजी कर रहे है। आने वाले समय में एक बार फिर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है।


उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों, दलितों, अतिपिछड़ों, पिछड़ों की बात कर रही है। सबका साथ सबका विकास के नारे को हमारी ही पार्टी चरितार्थ कर रही है। विप​क्षी जाति, धर्म के नाम पर वोट की राजनीति कर रही है जिसमें वो कभी सफल नहीं होंगी। प्रदेश और देश की जनता यह जान गयी है कि कौन देश का विकास कर रहा है और किसने विनाश किया था। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट