
पत्रकार सम्मान समारोह के जरिए फर्जी लोकप्रियता हासिल करने की जुगत में लगे समाजसेवी
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 16, 2022
- 373 views
दस महिलाओं को साड़ी बांट ग्यारह सौ चिल्ला रहे तथाकथित समाजसेवी ...
अयोध्या ।। अयोध्या जनपद के निवासी एवं अपने को उद्योगपति तथा समाजसेवी की संज्ञा से नवाजते हुए स्वयंभू बने हरिओम तिवारी 'राघव चरणानुरागी' अब पत्रकारों की मनुहार में जुट गए हैं। वह अब पत्रकारों की खुशामद कर अयोध्या जनपद में फर्जी लोकप्रियता हासिल करने की जुगत में लगे हैं। अयोध्या जनपद के फैजाबाद शहर स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर उन्होंने नगर क्षेत्र की दस महिलाओं को साड़ी वितरित की और अब ग्यारह सौ महिलाओं में साड़ी वितरित किए जाने का राग अलापने लगे हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि गरीब और निर्धन कन्याओं की शादी करवाने सहित जरूरतमंद लोगों की सहायता में वह चौबीस घण्टे तन मन धन से लगे रहते हैं, किन्तु उनकी कथनी और करनी में अन्तर देखना हो तो मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव सहित आसपास के गांव में उनकी इस बयानबाजी की हकीकत का पता लगाया जा सकता है। वह केवल इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया की सुर्खियों में रहकर थोथी तथा फर्जी लोकप्रियता हासिल करने का धंधा बना लिए हैं। तथाकथित समाजसेवी हरिओम तिवारी चाटुकार पत्रकारों ( पट्टलकारों ) से घिर चुके हैं।
रिपोर्टर