ग्राम भारती महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन

रामगढ़ कैमुर ।। बेरोजगार छात्र और छात्राओं के लिए एक सुनहरा औसर अपने काबिलियत को परखने और अपनी पहचान  बनाने की अपने आप को समृद्ध ,सशक्त एवम बेरोजगारी से रोजगार के तरफ जाने का एक सुनहरा मौका मिलने जा रहा है दिनांक 24 मार्च को ग्राम भारती के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन सुनिश्चित किया गया ग्राम भारती महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह व बरसर डॉ राधेश्याम सिंह जो की इस रोजगार मेले के आयोजन के समन्वयक के तौर पर खुशी जाहिर की। प्राचार्य महोदय ने हर्ष के साथ बताया कि इस ग्रामीण परिवेश में जहा वोकेशनल बी बी ए,BCA की पढ़ाई होती है और इस तरह का आयोजन से हमारे छात्रों के मनोबल को ऊंचा करेगा सबसे अच्छी बात इस आयोजन में हर संकाय के छात्र एवम छात्राएं साइंस ,आर्ट और कॉमर्स के सभी छात्र अपने सभी अंक एवम प्रमाण पत्र के  मूल प्रति के साथ इस रोजगार मेले में आकर अपनी प्रतिभा के आधार पर इस रोजगार मेले में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाए जिससे इस क्षेत्र के अभिभावकगण एवम महाविद्यालय का नाम रौशन करे।इस मेले के सफल आयोजन के लिए बी सी ए के विभागाध्यक्ष सुनील शुक्ला, बी बी ए के विभागाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, आफताब अहमद,आशुतोष सिंह रमाकांत तिवारी,सुशील पांडेय प्रयास रत्न है रोजगार मेले का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट