मासूम की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

देवघर: सारवां के कजरिया पुल के पास पांच साल के बच्चे को वाहन ने मारा धक्का, हुई मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

रविवार के दिन देवघर जिला के सारवां थाना क्षेत्र के कजरिया पुल के पास पांच साल के बच्चे की अज्ञात वाहन से धक्का लगने की वजह से मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने देवघर-सारठ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पांच साल का अजीत कुमार अपने पिता और मां के साथ सारवां बाजार आया था। सारवां बाजार से पैदल ही अपने गांव जीवडीह जाने के दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने बालक को टक्कर मार दी। जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल बालक को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सारवां सीएचसी में भर्ती कराया और वहां से उसे देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन देवघर सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसके बाद ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर दलदली मोड़ के पास जाम लगा दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत सारवां थाना के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। जिसके बाद जाम हटा लिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट