केशरवानी वैश्य सभा द्वारा हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी


कुदरा(कैमूर) ।। प्रखंड के घटांव पंचायत अंतर्गत फाखराबाद गाँव में होली पर्व के उपलक्ष केशरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में किया गया होली मिलन समारोह। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केशरवानी वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष बक्सर जिला निवासी श्री अशोक प्रसाद केशरी अतिथि रोहतास जिला अध्यक्ष शिव केशरी, महामंत्री अश्वत्थामा केशरी, अनिल केशरी, राकेश केशरी, मोहनिया प्रखंड अध्यक्ष नारद केशरी, बब्लू केशरी ,प्रमोद केशरी,राजेश केशरी, सतेंद्र केशरी,आकाश केशरी,दिनारा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश केशरी,कोचस प्रखंड उपाध्यक्ष श्रवण केशरी के साथ ही अन्य अतिथि उपस्थित रहे। भगवान महर्षि कश्यप की आरती के साथ ही शुभ अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाने के साथ ही शिक्षा क्षेत्र से जुड़े,एवं सरकारी पदों पर नियुक्त युवक/युवतियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का  आयोजन समस्त केशरवानी वैश्य सभा फाखराबाद के द्वारा किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट