भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता संघ आंदोलन के मूड में
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 24, 2022
- 438 views
बार एसोसिएशन अध्यक्ष को दिया गया चेतावनी प्रार्थना पत्र
अयोध्या ।। स्थानीय बीकापुर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का मूड बना लिया है।
चेतावनी प्रार्थना पत्र में कहा कि एक सप्ताह के भीतर तहसील के न्यायालय, कार्यालय, अभिलेखागार, भूलेख, आर के सेक्शन आदि में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम न कसी गई तो अधिवक्ता मजबूर होकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस प्रार्थना पत्र को लेकर तहसील में हड़कंप बचा है। अधिवक्ताओं का यह चेतावनी पत्र उस समय आया है जब एक दिन बाद 26 मार्च को मंडलायुक्त बीकापुर तहसील का निरीक्षण करने आ रहे हैं।
संघ अध्यक्ष को दिए पत्र में बताया कि पूर्व में बार बेंच की हुई बैठक में कव्वाल समस्याएं दर्ज कराई गई लेकिन एक भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। चेतावनी प्रार्थना पत्र में बीकापुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, ओम प्रकाश यादव, श्याम मनोहर पांडे, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बैजनाथ तिवारी, आबाद अहमद खा, सदानंद पाठक, आशाराम निषाद, बृजेश तिवारी, मो शोएब, ब्रह्मानंद मिश्रा, अरुण मिश्रा, बंशीधर शुक्ला, अरविंद कुमार पांडे, रामकेवल सहित कई दर्जन अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर हैं।
रिपोर्टर