धूमधाम से मनाया गया आर टी एकेडमी का वार्षिकोत्सव
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 27, 2022
- 353 views
अयोध्या ।। रविवार को आर.टी.एकेडमी सेमरा हरिंगटनगंज स्कूल का वार्षिकोत्सव एवम पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक जगदीश एवं विद्यालय के संस्थापक रामतेज यादव तथा विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता यादव तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका शुक्ला ने मां सरस्वती देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यकम का शुभारंभ किया। ।इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप मे सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र तथा अरविंद सिंह विद्यालय के रैंकर्स स्टूडेंट्स को सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय की छात्राएं अंजली, सपना, अनामिका व साल्वी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रही विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका शुक्ला ने कहा कि विद्यालय के चौतरफा विकास का श्रेय शिक्षक, अभिभावक एवं बच्चों को जाता है।
वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। मौके पर एक से बढ़कर एक से एक बढ़कर, डांस, वाइस अगेंस्ट वोमेन वायलेंस आदि प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने स्वागत गान, आदि गीत प्रस्तुत कर बच्चों ने अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर किया।क्लास एलकेजी से 8 तक जितने बच्चो की रैंक आई और सबसे ज्यादा दिन उपस्तिथि तथा विद्यालय के बेस्ट टीचर्स, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के संस्थापक रामतेज यादव ने किया।इस मौके पर विद्यालय के राम कृपाल चौरसिया, मनीष कुमार कनौजिया, कुसुम यादव, सौम्या कृष्ण कुमार तिवारी आदि ने बहुमूल्य योगदान दिया।इस मौके पर आरटी अकादमी की प्रधानाचार्य प्रियंका शुक्ला, प्रबंधक रामतेज यादव, संचालक सुनीता यादव सहित कार्यक्रम में उपस्थित पलिया लोहानी के ग्राम प्रधान अभिषेक भद्र सिंह, सेमरा प्रधान राजीव तिवारी, अरुण तिवारी, अजय श्रीवास्तव, राम महेश यादव, प्रवेश यादव, विनोद दुबे, दिलीप यादव, सतनाम चौरसिया सहित सैकड़ों अभिभावक व स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।
रिपोर्टर