
यूपी बोर्ड का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द की गई इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 30, 2022
- 379 views
लखनऊ ।। यूपी बोर्ड की परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर है। इंटरमीडियट परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। इसके चलते 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर के दोनों सेट लीक हुए हैं। इंटर के छात्रों की दोपहर 2 बजे से पेपर था। लेकिन परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया है। इसके बाद आनन-फानन में बोर्ड अधिकारियों ने पेपर को रद्द कर दिया है।
घटना के बाद सरकार ने एसटीएफ जांच के आदेश दिए हैं। कहा है कि दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। पेपर बलिया से लीक हुआ है।
इन जिलों में रद्द हुई है परीक्षा -
आगरा
मैनपुरी
मथुरा
अलीगढ़
गाजियाबाद
बागपत
बदायूं
शाहजहांपुर
उन्नाव
सीतापुर
ललितपुर
महोबा
जालौन
चित्रकूट
अंबेडकर नगर
प्रतापगढ़
गोंडा
गोरखपुर
आजमगढ़
बलिया
वाराणसी
कानपुर देहात
एटा
शामली
रिपोर्टर