पोंजी कम्पनी आई विजन क्रेडिट के सीनियर मैनेजर के घर पर नोटिस चस्पा

थानाध्यक्ष खंडासा ने गांव में डुग्गी मुनादी भी कराई ...


धोखाधड़ी के आरोपी के हाजिर न होने पर पुलिस सख्त


अमानीगंज, अयोध्या ।। आई विजन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर ब्रांच मैनेजर अनिल कुमार मिश्रा पुत्र बंशीधर मिश्रा निवासी विसाही थाना खण्डासा के घर पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने धारा 82 की नोटिस की चस्पा कराई।

बीते 13 जनवरी 2021 को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अनिल मिश्रा व अजीत गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहे हैं। वहीं अनी बुलियन इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजीत गुप्ता लखनऊ जेल में हैं।

दोनों आरोपी अनी बुलियन/ आई विजन क्रेडिट पोंजी कंपनी बनाकर क्षेत्र के लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे ​​​​​​। खण्डासा थाना क्षेत्र के ओमकार पांडे पुत्र मुनेश्वर पांडे निवासी अघियारी पूरे पराग पांडे ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनिल मिश्रा की तलाश करने लगी लेकिन कहीं पर कोई पता नहीं लग सका।

खंडासा थाना पुलिस ने विसाही गांव निवासी अभियुक्त अनिल मिश्रा के घर पहुंच कर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। साथ ही गांव में डुग्गी मुनादी भी कराई गई है। थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त अनिल कुमार मिश्रा पुत्र बंशीधर मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका।

गिरफ्तारी के लिए पुलिस एक वर्षों से हाथ पैर मार रही है। लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी। धारा 82 का नोटिस चस्पा होने के बाद भी अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट