मछलीशहर पत्रकार एवं सचिव के विवाद का हुआ पटाक्षेप
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 05, 2022
- 769 views
मछली शहर, जौनपुर ।। जनपद के मछली शहर विकास खंड के विगत एक पखवारे से क्षेत्रीय सचिव से खफा पत्रकार संघ द्वारा मछली शहर सहित विभिन्न तहसीलों में सचिव को निलंबित कर प्राथमिकी दर्ज करने संबंधित ज्ञापन एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति जौनपुर द्वारा दिनांक 01 अप्रैल को विकासखंड मछली शहर में बैठक कर जिलाधिकारी जौनपुर को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए जिम्मेदार के प्रति कार्यवाही करने के बढ़ते दबाव के बीच उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह और खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने आज दोनों पक्षों को सुलह समझौते के लिए तहसील स्थित सभागार में आमंत्रित किया था। जिसके बाद उप जिला अधिकारी और खंड विकास अधिकारी ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि सचिव पर लगाए गए आरोपों की जांच हेतु विकासखंड स्तर पर अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारी एवं लेखपाल भी जलखाते पर अवैध अतिक्रमण की जांच हेतु नामित हैं,अतः जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई यथोचित निर्णय ले पाना संभव होगा। अधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ एवं कार्यपालिका के बीच हो रहे अनावश्यक मतभेद से विकास कार्य बाधित होंगे।पत्रकारों ने एसडीएम ज्योति सिंह और खंड विकास अधिकारी अश्मिता सेन की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि विवाद को लंबा न खींच कर अधिकारियों ने जनहित के अनुरूप निर्णय लिया है। तत्पश्चात शिकायतकर्ता पत्रकार सुनील कुमार पांडेय एवं ग्राम पंचायत अधिकारी सुशील कुमार उपाध्याय ने सदन की भावना का सम्मान करते हुए गले मिलकर प्रकरण निक्षेपित कराने हेतु उपस्थित उच्चाधिकारियों एवं संगठन के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया तथा सर्वहित में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने की बात कही।इस मौके पर पत्रकार संघ के राम प्रताप सिंह, अनिल कुमार पांडेय तथा सचिव संघ से प्रवेश तिवारी, अरुण प्रजापति,अरुण शुक्ला, विनोद सहाय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर