मनबढ़ो द्वारा दिन दहाड़े बरसाई गयी ताबड़तोड़ गोलियां

एक पक्ष से चार लोगों दूसरे पक्ष से एक को लगी गोली


मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट

जौनपुर ।। जनपद जौनपुर के जिला अस्पताल में बदहाली का आलम यह है कि जिला अस्पताल में एक भी काबिल चिकित्सक  मौजूद नहीं है जो कि मसीदा ग्रामसभा की गोलीबारी में हुए घायलों को लगी गोली को निकाल सके। गौरतलब है कि अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल को कायाकल्प में जिला एवं राज्य स्तर पर तीन सदस्यी टीम ने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल को 70 प्रतिशत अंक दिया था जबकि वास्तविकता यह है कि जिला अस्पताल में कोई भी ऐसा सर्जन चिकित्सक नहीं है जो पैर में भी लगी गोली को निकाल सके। दुर्भाग्य एवं बदहाली के आँसू रो रहा है जनपद चिकित्सालय।  

दरअसल जौनपुर जिले के सिकरारा थाना अंतर्गत मसीदा गांव स्थित मंदिर परिसर में मनबढ़ो द्वारा नशेबाजी का विरोध करना ग्रामीणों को  भारी पड़ गया और ग्रामीणों को दबंगों के पिस्तौल की गोली खानी पड़ी। बताते चले की चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र की महिलाओं सहित पुरुष मंदिर में दर्शन पूजन करने आते हैं। उसी मंदिर परिसर में पड़ोस गाँव के कुछ मनबढ़ व दबंगों ने नशेबाजी का अड्डा बना रखा था, जिसके लिए एक दिन पहले ग्रामीणों ने उक्त नशेबाजों को समझाया था लेकिन मनबढ़ो की मंशा को सीधे साधे ग्रामीण नहीं भाप सके जिसका परिणाम आज ग्रामीणों को भुगतना पड़ा की एक ही गांव के एक वृद्ध सहित तीन युवकों को दबंगों ने अपनी गोली का निशाना बनाया, वही घटना के घंटो बाद संदिग्ध अवस्था में विपक्ष से एक युवक आदित्य कुमार यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी बिसुनपुर गांव थाना सिकरारा का विवाद में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में जिला अस्पताल में है , जबकि अन्य चारों घायलों की नाजुक स्थिति देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट