उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन

अमानीगंज, अयोध्या ।। विकासखंड अमानीगंज क्षेत्र अंतर्गत संत भीखा दास रामजस स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोहली जनपद अयोध्या में आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को 616 छात्र/छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुफ्त टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पवन कुमार सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख विकासखंड अमानीगंज जनपद अयोध्या द्वारा वितरण स्थल संत भीखा दास रामजस स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोहली अयोध्या मे किया गया, जिसमें उक्त विश्वविद्यालय के 274 छात्र/ छात्राओं और संत परमहंस गुरु प्रसाद बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोहली जनपद अयोध्या के 191 छात्र-छात्राओं मां वैष्णो देवी नकछेद तिवारी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान कोटिया जनपद अयोध्या के 105 छात्र-छात्राओं डा० ओम प्रकाश नकछेद तिवारी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान संत नगर मोहली जनपद अयोध्या के 46 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा लक्ष्मीकांत,मौसम सिंह,ज्योति वर्मा,पूनम कुमारी को स्मार्टफोन वितरित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर के मुख्य अतिथि पवन सिंह व विद्यालय के प्राचार्य नकछेद तिवारी द्वारा किया गया विद्यालय की छात्रा निधि शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में वितरण व्यवस्था डॉक्टर शैलेश तिवारी की देखरेख में संपन्न हुआ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर सर्वेश तिवारी रहे प्राचार्य नकछेद तिवारी ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आप लोगों को मुफ्त टेबलेट देकर टेक्निकल क्षेत्र में आगे करना चाहती है जिससे आप लोग शिक्षा ग्रहण करके देश और प्रदेश का नाम रोशन करें कार्यक्रम का संचालन देव कुमार दुबे द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज धर दुबे प्राचार्य दया अवध महाविद्यालय मोहम्मदपुर प्रभात दुबे,नीरज तिवारी,प्रेमनाथ तिवारी,शिव कुमार दुबे,भूपेंद्र तिवारी, सर्वेश शुक्ला,प्रशांत तिवारी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट