
ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर एक की मौत, चार जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 30, 2022
- 724 views
भिवंडी।। माणकोणी - ओवली गांव पाइप लाइन रोड़ पर धूम स्टाइल में मोटरसाइकिल चला रहे टेमघर, गंगा जमुना सोसाइटी निवासी प्रलय प्रविण शहा (25) इसी सड़क पर से आ रही ऑटो रिक्शा को सामने से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में रिक्शा ड्राइवर संदिप नानासाहेब सोनवणे, रिक्शा में बैठे मनोज रामप्यारे पाल, बबल तेज बहादुर राजभर, संजय रामबीज निसाद गंभीर रुप से जख्मी हुऐ है वही पर जय प्रकाश राम मिलन निसाद नामक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। नारपोली पुलिस ने वासुदेव शंकर सिंह की शिकायत पर प्रलय प्रविण शहा के खिलाफ भादंवि की धारा 279,337,338,304 (अ) सहित मोटर वाहन कायदा कलम 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी वह पुलिस के पकड़ से दूर है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शरसाट कर रहे है।
रिपोर्टर