
दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 14, 2022
- 524 views
भिवंडी।। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के कारण पुलिस ने रात में गस्त बढ़ा दी है। गस्त के दरमियान शहर पुलिस ने ऐसे दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया था जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में कोटरगेट मस्जिद के सामने अंधेरे में छिपे हुए थे। पुलिस के मुताबिक अब्दुल कुद्ददुस अब्दुल रजाक शेख (24) और समीर फिरोज शेख (21) दोनों निवासी चौहान कालोनी कल मध्यरात्रि के दरमियान कोटर गेट मस्जिद के सामने अंधेरे में चेहरा छिपाकर खड़े थे और किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। शहर पुलिस ने दोनों को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के पहले गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस सिपाही नितीन मुकारी की शिकायत पर शहर पुलिस ने दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 122 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शरद पवार कर रहे है।
रिपोर्टर