
जौनपुर के अखिल भारतीय समाचार का उप संपादक अनुपम तिवारी की मुंबई सड़क दुर्घटना में मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 03, 2022
- 403 views
मुंबई, जौनपुर ।। जनपद के केराकत कोतवाली अंतर्गत पूरनपुर गांव निवासी एक युवक की मुंबई में हुए एक हादसे में कार समुद्र की खाई में गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के स्वजनों में रोना पीटना मच गया। पूरनपुर निवासी पूर्व रेलवे कर्मचारी रामनरायण तिवारी परिवार सहित मुंबई के कल्याण में निजी आवास बनाकर रहते हैं तथा उनके दोनों पुत्र वहीं पर व्यवसाई हैं।
शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे रामनरायण तिवारी का बड़ा पुत्र अनुपम तिवारी उर्फ सनी 35वह एक निजी चैनल अखिल भारतीय अखिल भारतीय समाचार का उप संपादक भी था किसी कार्यवश अपनी वैगन आर कार से ठाणे की तरफ जा रहा था। धारी गांव ब्रिज ठाणे के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसकी कार में साइड से टक्कर मार दी। घटना के फलस्वरूप अनुपम कार सहित लगभग 50 फ़ीट नीचे समुद्र की खाई में जा गिरा। घटना के बाद सूचना पर पहुंची वहां की स्थानीय पुलिस ने क्रेन से जब तक कार को निकलवाया तब तक कार के अंदर बंद अनुपम उर्फ सनी की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में रह रहे रामनरायण के बड़े भाई रिटायर्ड शिक्षक लक्ष्मीनरायण तिवारी के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा तथा घटना के बाद स्वजनों में रोना पीटना मचा रहा। वहीं अखिल भारतीय समाचार के सहायक संपादक लालू कुमार ने भी अपने टीम की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया कि भगवान इनकी आत्मा को शांति दे एवं परिवार को सहन शक्ति श्रद्धांजलि
रिपोर्टर