अखिल भारतीय साहित्य परिषद का जिला सम्मेलन हुआ संपन्न

तलेन ।। नगर तलेन में शुक्रवार रात्रि को बड़े गणेश मंदिर पर, शिवपुरी में संपन्न हुए हुए अखिल भारतीय साहित्य परिषद के   प्रांतीय अभ्यास वर्ग को लेकर ,भारतीय साहित्य परिषद जिला राजगढ़ का जिला सम्मेलन  संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता देवकरण यादव ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला संरक्षक हरि सिंह केशवाल, मुख्य अतिथि भारत सिंह यादव, विशेष अतिथि डॉक्टर  मृत्युंजय जोशी उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। अतिथि  का परिचय अखिल भारतीय  साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश  सत्यम द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता  हरि सिंह  केशवाल  ने कहा कि हमारे साहित्य के साथ जो छेड़खानी की गई  उसके कारण हमारा पतन हुआ है हमारी पीढ़ियों का पतन हुआ है हमें उसका उद्धार करने की जरूरत है साहित्य उनके बीच पहुंचाने की जरूरत है।   इस सम्मेलन मैं सुनील सहगल, मनोज यादव, चैन सिंह  बनैसिया, लक्ष्मी नारायण आचार्य, ललित सोनी, गोरी लाल यादव, महेश पवार, मुकेश लाला राम कृष्ण यादव, लखन यादव, राजाराम, बंटी राठौर धर्मेंद्र यादव धन सिंह  यादव ,पवन यादव, पिंकेश यादव   शुभम यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट