चिलचिलाती गर्मी में राष्ट्र, धर्म रक्षा की कामना को लेकर बाल योगियों ने की अनोखी तपस्या


तलेन ।। एक तरफ जहां झुलस देने वाली गर्मी से लोग राहत पाने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढ रहे हैं, वहीं मायापुर मठ  के संत हरीनाथ जी के सानिध्य में बाल योगियों अभिषेक नाथ, देवेंद्र नाथ ने चिलचिलाती गर्मी में राष्ट्र रक्षा ,धर्म रक्षा ,की कामना को लेकर अनोखी तपस्या की गई ।  नगर तलेन के समीप गांव निंद्रा खेड़ी में संत  प्रीतम  महाराज के आश्रम पर बाल तपस्वी द्वारा चिलचिलाती धूप में  21   प्रज्वलित धुनी के बीच दोपहर 12:00 से 3:00 तक  बैठकर बुधवार 1 जून से शुरू की गई 9 दिनों  की कठोर तपस्या की गई।आग की तेज लपटों और धुएं के बीच वह भगवान से धर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा की  ही अराधना करते थे। इस कठोर साधना तपस्या को देखने के लिए नगर सहित आसपास के ग्रामीण जन महिलाएं पुरुष देखने के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे हैं थे। इस कठोर साधना  तपस्या का  गुरुवार को समापन हुआ। समापन पर काफी संख्या में महिलाओं पुरुषों ने साधना स्थल पर पहुंचकर बाल तपस्वीयो से आशीर्वाद ग्रहण किया।तत्पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट