गुरु की उपस्थिति में चकाई स्थित वायरलेस में श्यामाचरण संघ योगपीठ सत्संग सम्पन्न

चकाई ।। चकाई प्रखण्ड अन्तर्गत वायरलेस में आयोजित दो दिवसीय सत्संग का समापन गुरु के उपस्थिति में सम्पन्न हो गया। गुरु श्री गौतम तिवारी की उपस्थिति में गुरु भाई - बहन ने शिक्षा दीक्षा प्राप्त की। यह सत्संग 11 जून की संध्या से प्रारम्भ होकर 12 जून की संध्या को खत्म हुआ। सत्संग में सैकड़ों गुरु भाई - बहन को भगवान के प्रति आस्था, समवेद साधन इत्यादि की शिक्षा गुरु के द्वारा दी गई। गुरु और शिष्य एक साथ साधन, रामायण पाठ, गीता पाठ किए। सत्संग कर सैकड़ों लोगों में भर पेट प्रसाद वितरण की गई।

श्यामाचरण संघ सत्संग दशकों से अपनी परम्पराओं के अनुसार चलती आ रही है। यह संघ देश के अन्य धार्मिक जगहों पर भी प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। इस सत्संग में मुख्य रूप से शालिग्राम राय, गणेश चन्द्र झा, शैलेन्द्र कुमार झा, नरेन्द्र मिश्रा, शालिग्राम पाण्डेय, जय कृष्ण झा, अरुण झा, अमरनाथ तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट