नहर में पानी न आने से किसान परेशान -दिनेश यादव दादा
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 15, 2022
- 627 views
सुरियावा क्षेत्र अंतर्गत खरगपुर में गड़ौरा माइनर में एक बूंद भी पानी नहीं छोड़ा गया है जिससे नागरिकों में रोष है इस संबंध में बताया जा रहा है कि पशु पक्षी के लिए व पशुओं के हरा चारा व धान का बेहन के लिए पानी छोड़ना अत्यंत जरूरी है नहर में पानी छोड़ा जाना और काफी मांग के बाद भी पानी अभी तक नहीं छोड़ा गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है इस संबंध में समाजसेवी श्री दिनेश कुमार उर्फ दादा यादव ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि गड़ौरा माइनर में शीघ्र पानी छोड़ा जाए जिससे लोगों की समस्या दूर हो सके
रिपोर्टर