इस चुनावी रण में कौन बनेगा पार्टी प्रत्याशी सभी को है बेसब्री से इंतजार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 16, 2022
- 540 views
तलेन ।। नगर की कांग्रेस ,भाजपा पार्टी के दिग्गज नेता लगभग सभी इस बार चुनावी रण में कूद पड़े हैं । लगभग, लगभग सभी ने अपनी विजय श्री का आकलन कर रखा है । इस चुनाव में कुछ तो ऐसे रणबांकुरे भी मैदान में है जिनको सपने को सौदागरों ने विजय श्री का सपना दिखाकर अपने खर्चे पर नामांकन पत्र भरवाए है । ताकि दूसरे की नया डुबो सके। तो कुछ रणबांकुरे, मान-मनौव्वल होने पर नामांकन पत्र वापस लेने की बात कह रहे हैं। तो कुछ रणबांकुरे पार्टी के वफादार, पार्टी द्वारा प्रत्याशी नहीं बनाने की परिस्थिति में अपना नामांकन वापस ले लेंगे। तो कुछ ऐसी स्थिति में पार्टी से बगावत कर अपनी किस्मत आजमाने का दम भर रहे हैं । खैर पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा होने का प्रत्याशी सहित मतदाताओं को भी बेसब्री से इंतजार है। देखना दिलचस्प होगा कि कौन-कौन दिग्गज नेता पार्टी प्रत्याशी बनने में बाजी मारते हैं। इस बार कई दिग्गज नेताओं साख दांव पर पर लगी है चुनाव जीतना तो बाद की बात है।
रिपोर्टर