देश में बढ़ रही धार्मिक हिंसा के विरोध में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

भिवंडी ।। देश में पिछले कई महीनों से धार्मिक नफरत बढ़ती जा रही है और इस्लामिक कट्टरपंथी जिहादी जानबूझकर हिंदू बस्ती मंदिरों को अपना निशाना बना रहे है। जिसके विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में बजरंग दल के भिवंडी प्रमुख दादा गोसावी व कोकण विभागीय पदाधिकारी संदिप भगत के नेतृत्व में भिवंडी प्रांत कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। पिछले कुछ दिनों में हिंदू नागरिकों पर योजना पूर्वक हमले किऐ जा रहे है। रामनवमी शोभायात्रा के समय जुलूस पर अनेकों जगहों पर पथराव किये गये। जिसके कारण कई स्थानों पर तनाव व आगजनी की घटनाएं घटित हुई। वही पर नुपूर शर्मा व नवीन जिंदल के कथित विवादास्पद ब्यान बाजी के कारण शुक्रवार नमाज के बाद कई जगहों पर हिंसक घटनाएं हुई है।‌ इसको लेकर देश में डर का माहौल व्याप्त है और जिहादी आंदोलन कारियों ने  सरकारी व्यवस्था को चुनौती दे रहे है। ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपति के नाम पर लिखा गया निवेदन पत्र भिवंडी प्रांत अधिकारी को बजरंग दल के भिवंडी प्रमुख दादा गोसावी ने दिया। इस विरोध प्रदर्शन में अनेक हिंदुत्ववादी संघटना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट