तिवारी परिवार को पितृ शोक

कल्याण ।। एनसीपी नेता पारसनाथ तिवारी व भवन निर्माता विमलेश तिवारी के पिता का 101 वर्ष की आयु में दुःखद निधन हो गया वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए उनकी अंत्येष्टि में बड़े बड़े लोगो ने पहुच उनको श्राद्धाञ्जली अर्पित की ।

टिटवाला एनसीपी नेता पारसनाथ तिवारी व भवन निर्माता विमलेश तिवारी के पिता राम सकल तिवारी ने अपने आयु के 100 वर्ष के पड़ाव को पार कर लिया था रविवार की सुबह 9.30 बजे अचानक उनका देहावसान हो गया उनके छोटे बेटे जितेंद्र ने मुखाग्नि दी वे मूल रूप से जौनपुर जिले के पोस्ट गोनापार स्थित भीलमपुर गाँव के निवासी थे ।

उनके निधन से परिजनों में दुख का माहौल फैल गया हालांकि उनके 101 वर्ष के पड़ाव को पार करने पर परिजनों ने बाजे गाजे के साथ अश्रुपूरित आखो के साथ उनकी अंतिम विदाई की उनकी अंत्यविधि में बड़े बड़े नेताओं ने शिरकत कर उनको श्राद्धाञ्जली अर्पित किया वे अपने पीछे 9 बेटे व 2 बेेेटियो सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं उनके बाकी के सभी क्रियाकर्म उनके टिटवाला स्थिति निवास स्थान पर किया जाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट