मतगणना स्थल पर पत्रकारों के साथ थाना प्रभारी ने किया अभद्र व्यवहार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jul 20, 2022
- 328 views
तलेन ।। नगरी निकाय चुनाव के अंतिम परिणाम की अपडेट के लिए शासकीय कन्या स्कूल में नगर के पत्रकार गण पहुंचे वहां प्रशासन द्वारा पत्रकारों को बैठने के लिए की गई। चिन्हित जगह पर नगर के पत्रकार बैठे वहां तलेन थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया वहां से तेज आवाज में बाहर जाने को कहा एक साथी का मोबाइल भी छुड़ाना चाहा पुलिस का रुख देखकर नगर के समस्त पत्रकार गण मतगणना स्थल से बहिष्कार करके बाहर आ गए। पुलिस के इस व्यवहार से नगर के वरिष्ठ पत्रकार अशोक डांगरा,अवध नारायण उपाध्याय, मुकेश यादव,सतीश यादव,कय्यूम खान,राजेंद्र यादव,रईस मंसूरी, खुशहाल जोशी आदि पत्रकारों ने रोष प्रकट किया उल्लेखनीय है कि मतदान के नगर की सभी दुकानें बंद करवाई मतगणना वाले दिन भी नगर की पूरी दुकानें बंद करवाई दबी जुबान से लोगों का कहना है कि अपने नगर में सब एक दूसरे के प्रति प्रेम रखते हैं। जिस प्रकार पुलिस माहौल बना रही है। वह गलत है हम भी चाहते हैं कि पुलिस अच्छी व्यवस्था बनाए परंतु रवैया भाषा शैली कार्यशैली भी सही होना चाहिए।नगरी निकाय चुनाव मैं 69 प्रत्याशियों में भाजपा के नौ कांग्रेस के तीन निर्दलीय 3 पार्षद प्रत्याशी विजय हुए वार्ड 1 से भाजपा, वार्ड 2 से निर्दलीय,वार्ड 3 से निर्दलीय,वार्ड 4 भाजपा,वार्ड 5 कांग्रेस,वार्ड 6 भाजपा,वार्ड 7 कांग्रेस, वार्ड 8 कांग्रेस वार्ड नो निर्दलीय,वार्ड 10 भाजपा,वार्ड 11 भाजपा,वार्ड 12 भाजपा,वार्ड 13 भाजपा,वार्ड 14 भाजपा,वार्ड 15 भाजपा ने बाजी मारी ।
रिपोर्टर