
2175 लीटर शराब जप्त चालक गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 27, 2022
- 347 views
राजस्थान से ट्रक से भेजी गई थी शराब की खेप
दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
दुर्गावती ।। कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिलखिली टोल प्लाजा के मुसहर टोली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्पाद विभाग एवम एंटी लिकर की टीम के द्वारा एक ट्रक से 2175 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वहीं शराब को लेकर जा रहे ट्रक चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस के द्वारा शराब सहित ट्रक और चालक को दुर्गावती थाने लाया गया जहां पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताते चलें कि उत्पाद विभाग एवम एंटी लिकर की टीम के द्वारा डिडखिली टोल प्लाजा के पास शराब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच उत्तर प्रदेश की तरफ से बिहार में प्रवेश कर रहे एक डीसीएम ट्रक को उत्पाद विभाग एवम एंटी लिकर टीम के द्वारा रोक कर चेक किया गया तो उसमें मैंगी के नीचे छिपाकर शराब रखा गया था। जिसके बाद ट्रक एवं चालक को शराब के साथ दुर्गावती थाने लाया गया जहां पर ट्रक की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 2175 लिटर शराब को पुलिस ने बरामद किया।पुलिस ने ट्रक के साथ उसके चालक आंसू पिता जुम्मा खाँ ग्राम सिवाना गुठदिया, थाना किशनगढ़ बॉस जिला अलवर को एक मोबाईल और 1400 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिपोर्टर