तीसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, गूंजा ऊं नम: शिवाय

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ संझौली से सोनू कुमार की रिपोर्ट


संझौली/रोहतास ।। संझौली के शिव सरोवर तालाब पर सावन के तीसरे सोमवार को भी शिवालयों में श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। हर ओर वहां ऊं नम: शिवाय, हर हर महादेव और बोल बम के नारे गूंज रहे हैं।  संझौली के शिव सरोवर तालाब पर स्थित भगवान शिव मंदिर , काली मंदिर,महावीर मंदिर, व अन्य मंदिरों में ऐसी स्थिति बनी रही। गौरतलब हो की सोमवार को शिव के दर्शन और जलाभिषेक के संबंध में पौराणिक मान्यताएं कहती हैं कि इस दिन शिव की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। सावन सोमवार तो और प्रभावी माना जाता है। शायद यही वजह है कि इस दिन शिवालयों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। सुबह से ही इन शिवालयों में जलाभिषेक का दौर चल रहा है। भक्तों के रूप में बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं हर वर्ग के लोग शामिल दिखे।


       

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट