प्रेम की वास्तविक परिभाषा हमें भगवान शिव से सीखनी चाहिए - महंत सोनु बाबा

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ संझौली से सोनु कुमार की रिपोर्ट।


संझौली(रोहतास) ।। प्रेम की वास्तविक परिभाषा हमें भगवान शिव से सीखनी चहिए। दुनिया वाले भी प्रेम करते हैं मगर सिर्फ़ उस वस्तु को जो उनके उपयोग की हो। अनुपयोगी अथवा बिना कारण किसी से अगर कोई प्रेम करता है तो वो भगवान शिव ही हैं। इसलिए वो भूत भावन भी कहलाते हैं।

भूतों से प्रेम करना अर्थात समाज में उन लोगों से भी प्रेम करना जो समाज द्वारा तिरस्कृत हों अथवा समाज जिन्हें उपेक्षित समझता हो व उनसे नफरत करता हो।

भूत भावन भगवान शिव से हमें यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि समाज का चाहे कोई भी वर्ग अथवा चाहे कोई भी व्यक्ति क्यों न हो अगर आप उन्हें ज्यादा कुछ न दे सको तो कोई बात नहीं, कम से कम एक प्रेम भरी मुस्कान जरूर दे दिया करो।

इतनी ऊँचाई न देना ईश्वर कि 

धरती पराई लगने लगे,

इनती खुशियाँ भी न देना, 

दुःख पर किसी के हंसी आने लगे।नहीं चाहिए ऐसी शक्ति 

जिसका निर्बल पर प्रयोग करूँ,

नहीं चाहिए ऐसा भाव 

किसी को देख जल-जल मरूँ

ऐसा ज्ञान मुझे न देना 

अभिमान जिसका होने लगे,

ऐसी चतुराई भी न देना

लोगों को जो छलने लगे।

इतनी ऊँचाई न देना ईश्वर

 कि धरती पराई लगने लगे ।

इसकी जानकारी महंत श्रीधर प्रपन्नाचार्य जी महाराज सोनू बाबा जी ने दी हैं।


       

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट