शत प्रतिशत वैक्सीन दिलाने के लिए किया गया बैठक

रोहतास ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार सिंह के साथ से नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट


नोखा (रोहतास ) ।। नोखा प्रखंड मुख्यालय पर शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीन दिलाने के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र पासवान ने किया। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक मुकेश कुमार और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राज कशोर प्रसाद उपस्थित रहे। मौके पर कोरोना वैक्सीन  के लिए लोगों को प्रेरित करने के बाद कहा गया। इसमें किशोरों 12 साल से 17 बर्ष  ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दिलाने के लिए जागरूकता अभियान और घर-घर जाकर के लोगों को बताने की बात कही गई। वही छूटे हुए लोगों को बूस्टर डोज लेने के लिए कहा।  निर्देश दीया कहा कि सभी स्कूली छात्रों  को वैक्सीन  दिलाना जरूरी है। स्कूलों में वैक्सीन दिलाने की समीक्षा की और कहा कि कोई भी बच्चा छुटने नहीं चाहिए सभी को वैक्सीन दिलाना जरूरी है। इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, परवेज ,अख्तर राजेश कुमार ,कामेश्वर कुमार,सहित कई नोखा प्रखंड के सभी प्रभारी प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।


          

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट