विधान पार्षद ने किया माध्यमिक एवं महाविद्यालयों का दौरा

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमुर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों का दौरा मंगलवार को विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह के द्वारा किया गया।+2बघेल उच्च विद्दा मंदिर घटांव,+2उच्च विद्दालय सेवापुरी फाखराबाद, +2उच्च विद्दालय जहानाबाद,जगदेव मेमोरियल महाविद्यालय सकरी कुदरा में माननीय विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह जी को अंगवस्त्र प्रदान कर,माल्यार्पण के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में, शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि, वे सदैव शिक्षको की समस्याओं पर अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं, और आगे भी करते रहेंगे।विधान पार्षद ने शिक्षको अवगत कराते हुए कहा कि, अंतर जिला स्थानान्तरण की प्रक्रिया छठे चरण के नियोजन के बाद शुरू होगी। वहीं जगदेव मेमोरियल महाविद्यालय को स्थाई सम्बद्धता मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि स्थाई संबंद्धन महाविद्यालय के उतरोत्तर विकास मे मिल का पत्थर साबित होगा। साथ ही जगदेव मेमोरियल महाविद्यालय परिवार एवं कार्यरत शिक्षको ने भी माननीय एमएलसी श्री संजीव श्याम सिंह जी को इस कार्यार्थ धन्यवाद एवं साधुवाद दिया। तथा अवगत कराते हुए बताया की माननीय विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह के ही प्रयास से महाविद्यालय को स्थाई संबद्धता मिली है।इस कार्यार्थ महाविद्यालय परिवार विधान पार्षद महोदय का आभारी रहेगा। विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह के साथ जदयू नेता रामनारायण शर्मा,संस्कृत शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय, दिनेश सिंह ,गंगाधर राय, अरुण कुमार, सुनील कुमार सिंह विष्णु शंकर उपाध्याय सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट