ग्राम पंचायत भीलखेड़ा सरपंच ने पद भार किया ग्रहण

तलेंन ।। ग्राम पंचायत भीलखेड़ा में नव निर्वाचित सरपंच अनिता पति सत्यनारायण  एवं उप सरपंच एवं पंच गणों ने शपथ ग्रहण की पंचायत का प्रथम सम्मेलन आयोजित हुआ  वही इस मौके पर  पूर्व सरपंच कौशल्या मोहन रुहेला  ने नवागत सरपंच अनिता का फूलमाल पहना कर स्वागत किया वही इस मौके पर रोजगार सहायक ओमप्रकाश राजपूत   पूर्व सरपंच प्रतिनिधि व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन रुहेला सर्जन सिंह रुहेला ग्राम वासी पत्रकार गण उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट