दुष्कर्म में असफल होने पर युवक ने युवती के गले पर हंसिया से किया वार, हालत गंभीर
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 05, 2022
- 254 views
महराजगंज, अयोध्या ।। महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को दोपहर दुष्कर्म से असफल होने पर एक युवक द्वारा युवती की हत्या का प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती के गले पर हंसिया से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
गंभीर रूप से घायल युवती इतनी साहसी रही कि उसने गांव के ही एक युवक पर कॉपी-पेन मंगाकर दुष्कर्म के प्रयास और हमले की बात लिखी। एसएसपी प्रशांत वर्मा, एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, सीओ सदर शैलेंद्र प्रताप गौतम, फॉरेंसिक व स्वाट ने घटना स्थल का मुआयना किया।
घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गुरुवार सुबह गांव निवासी युवती खेत में चारा काटने गई थी। युवती काफी देर तक नहीं लौटी तो परिवारीजन खेत में पहुंच गए। वहां देखा कि वह खून से लथपथ पड़ी थी। गुहार पर ग्रामीण पहुंचे और चारपाई पर लादकर उसे घर ले आए। पहले तो लोगों ने किसी जंगली जानवर द्वारा हमला करने की आशंका व्यक्त की, लेकिन घायल अवस्था में युवती ने इशारे से कॉपी व पेन मंगाया और उसने लिखा कि छतरा गांव का लड़का गलत काम करना चाहा। असफल रहने पर उसने हंसिया से गले व अन्य जगहों पर वार कर दिया। जिला चिकित्सालय से युवती को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
रिपोर्टर