
स्कूल के लिए निकले 12 वर्षीय छात्र की डूबने से हुई मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 05, 2022
- 311 views
दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
दुर्गावती । थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां घर से स्कूल में पढ़ाई करने के लिए निकले छात्र के रास्ते में गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है। वहीं परिजनों के द्वारा छात्र के शव को दुर्गावती थाने लाया गया जहां पर पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर गांव निवासी प्रियांशु प्रजापति उम्र 12 वर्ष पिता सोमारू प्रजापति और दो अन्य छात्र एक साथ शुक्रवार को पढ़ने के लिए घर से निकले हुए थे जैसे ही गांव से कुछ दूरी पर बाहर निकले खेत में गढ्ढा खोदा गया था तीनों छात्र खोदे गए गड्ढे के गहरे पानी में चले गए और तीनों छात्र गड्ढे में डूबने लगे हालांकि गांव के दो छात्र को किसी तरह बचकर गढ्ढे से बाहर निकल गए लेकिन छात्र प्रियांशु गड्ढे मे ही पङा रह गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और छात्र को गड्ढे से बाहर निकालें लेकिन तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वही पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। इसके बाद परिजनों के द्वारा मृत छात्र के शव को दुर्गावती थाने लाया गया जहां पर पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।
रिपोर्टर