विद्युत करंट की चपेट में आने से पैंतीस वर्षीय मजदूर की मौत

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। इनायतनगर थाना क्षेत्र के मीठे गांव के पास ट्राली से सरिया उतारते समय सरिया के 11 हजार बोल्ट की विद्युत लाइन से स्पर्श हो जाने के चलते 35 वर्षीय युवक की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र के अहिरौली सलोनी गांव निवासी ट्रैक्टर चालक मनजीत कुमार कोरी आईसर ट्रैक्टर ट्राली यूपी 42 बी जे 7810 से सीमेंट लोड कर कुचेरा बाजार के पास आया था। ट्रैक्टर ट्राली कहीं रास्ते में फंस गई थी, जिसे निकालने के लिए चालक ने लोहे की सरिया का टोचन मंगाया था। शुक्रवार को करीब 10 बजे मनजीत सीमेंट उतारने के बाद खाली ट्रैक्टर ट्राली लेकर फैजाबाद की ओर निकला था। जब वह मीठे गांव के पास पहुंचा तब उसने ट्राली में रखें टोचन सरिया को उतारने हेतु ट्रैक्टर पर बैठे मजदूर धर्मेंद्र कुमार से कहा। ट्रैक्टर चालक के इशारे पर सीमेंट उतारने आए मजदूर धर्मेंद्र ने ट्रॉली पर रखी टोचन सरिया ट्राली से नीचे उतारने हेतु ऊपर उठाया ही था कि ट्राली के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत लाइन से टोचन सरिया स्पर्श कर गई। मजदूर धर्मेंद्र विद्युत करंट की चपेट में आकर मौके पर ही झुलस गया। आसपास मौजूद ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक युवक धर्मेंद्र की मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान मीठे गांव अनिल सिंह ने विद्युत लाइन कटवाया और घटना की जानकारी इनायत नगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने युवक का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की। युवक धर्मेंद्र थाना कैंट अंतर्गत गद्दोपुर के करमअली पुरवा का निवासी था, जो मजदूरी का काम करता था। वह ट्राली पर लादी गई सीमेंट को उतारने ट्रैक्टर चालक मनजीत कुमार के साथ इनायत नगर थाना क्षेत्र आया हुआ था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट