रामगढ़ रहा क्विज प्रतियोगिता में अव्वल



रामगढ़ से राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट


रामगढ़ ।। खेलेगा बिहार पड़ेगा बिहार के अंतर्गत प्रथम संस्था के द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जो 1 अगस्त 2022 से 5 अगस्त 2022 , बारह बजे रात्रि तक आयोजित हुआ। इसमें कक्षा 3 से 8 के लिए भिन्न से संबंधित प्रश्न थे। कक्षा 1 और 2 के लिए गणित के अलग पैटर्न से संबंधित प्रश्न थे। 

क्विज प्रतियोगिता कैमूर जिले के  शिक्षा सेवकों के द्वारा एवं केआरपी के प्रयास से चलाया गया।कैमूर जिले मे रामगढ़ का पुनःशीर्ष पर बरकार रहने का कारण यहां केआरपी राम सुरेश राम और शिक्षा सेवकों का प्रतियोगिता मे एक्टिव एवं दिलचस्पी लेना है।

यह क्विज प्रतियोगिता लिंक आधारित है ।इस क्विज को बच्चों से करवाने के लिए बच्चों के अभिभावक के मोबाइल मे शिक्षा सेवकों, केआरपी द्वारा भेजा गया।एक मोबाइल की सहायता से  लगभग 20बच्चे इस क्विज को कर सकते हैं।एवं उसी वक्त अपने परिणाम को भी देख सकते हैं। केआरपी द्वारा भेंजे गए डाटा के अनुसार रामगढ़ 828 बच्चो का क्विज कराने के साथ  पहला स्थान पर,मोहनिया 750 अंक के साथ दूसरे स्थान पर एवं  भभुआ 294 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।बिहार मे कटिहार जिला प्रथम स्थान बनाने मे सफल रहा।पूर्णिया दूसरे स्थान एवं अररिया तीसरे स्थान पर रहा।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट