बेटा ने किया बाप की हत्या

भिवंडी।। भिवंडी के भाग्यनगर में एक बेटे ने अपने बाप की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। भिवंडी शहर पुलिस ने पिता की हत्या के मामले में बेटे के खिलाफ हत्या का  दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाग्य नगर के रहने वाले मृतक विजय चंद्र बली चौधरी ( ४५) को शराब पीने की लत थी‌। शराब के नशे में वह रोज घर पर आकर अपनी पत्नी पिंकी चौधरी (४०) को गंदी गंदी गाली देता और मारता था। कल रात ९ बजे रोज की तरह विजय चौधरी शराब पीकर घर आया और अपनी पत्नी पिंकी को गाली देने लगा। इस दरमियान उसके छोटे बेटे अंकित ने पूछा की "पापा इतनी गंदी गंदी गाली क्यों दे रहे हो, मुझे अच्छा नहीं लगता।" जिस पर विजय उस पर क्रोधित हो गया और कहने लगा कि तु मुझसे उल्टा सवार करता है।  इस प्रकार कहते हुए उसने अपने छोटे बेटे अंकित को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। इस दरमियान उसका बड़ा बेटा आशीष चौधरी (२०) ने पूछा कि इतनी बुरी तरह अंकित को क्यों मार रहे हो पापा। तो पिता नाराज हो कर अंकित को छोड़ कर आशीष को गाली देना व पीटना शुरू कर दिया। आशीष ने गुस्से में आकर अपने पिता विजय चंद्रबली चौधरी ऊपर लोहे की राॅड से उसके सिर पर मार दिया। सिर पर चोट लगने के कारण उसकी जगह पर ही मौत हो गयी। शहर पुलिस ने पिंकी विजय चौधरी की शिकायत पर आशीष चौधरी पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक वलवी (गुन्हे) के कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट