महागठबंधन की सरकार बनने की खुशी में दुर्गावती मे ठेला पर बाटी गई मिठाई

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


दुर्गावती ।। कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के दुर्गावती बाजार में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा महागठबंधन की सरकार बनने की खुशी में ठेला  पर रखकर मिठाई बांटी गई मिठाई और पटाखे छोड़े गए। बिहार में महागठबंधन   गठबंधन की सरकार बनने की खुशी में मिठाई बांट कर दुर्गावती के राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा खुशी का इजहार किया गया।  बताते चलें जैसे ही दुर्गावती प्रखंड के लोगों को सूचना मिली कि भाजपा जदयू का गठबंधन टूट गया जदयू राजद गठबंधन की बिहार में सरकार बनेगी। राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। वही दुर्गावती बाजार मे सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता पहुंच गए। जहां पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। राजद कार्यकर्ताओं को सरकार बनने के साथ-साथ इस बात को लेकर भी और खुशी है कि राजद के सरकार में रामगढ़ विधानसभा को अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी मिलती चली आ रही है इसे लेकर कार्यकर्ताओं में और उत्साह है कि रामगढ़ विधानसभा से राजद विधायक सुधाकर सिंह को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकता है। जिससे रामगढ़ विधानसभा में एक बार फिर विकास की लहर दौड़ेगी। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सोनू सिंह यादव, पूर्व जिला परिषद दुर्गावती भाग l आनंद कुमार सिंह, सावठ पंचायत के मुखिया सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, डुमरी पंचायत के मुखिया पिंकू सिंह, पंकज दुबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख छविलाल राम, संजय सिंह , उमेश सिंह सहित काफी संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट