लक्की चिल्ड्रेन एकेडमी दावथ में राखी बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ दावथ से चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट


दावथ (रोहतास) ।। दावथ मुख्यालय स्थित लक्की चिल्ड्रेन एकेडमी   में  बुधवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने नन्हें हाथों से स्वयं ही सुंदर-सुंदर राखियां बनाई। विद्यालय के डायरेक्टर और शिक्षाविद भरत प्रसाद गुप्ता ने राखी का महत्व बताते हुए कहा कि आज के दौर में रिश्ते कमजोर होते जा रहे हैं। ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को प्रेमपूर्ण मजबूती का आधार देता है। रक्षाबंधन पर्व का ऐतिहासिक, सामाजिक, धार्मिक और राष्ट्रीय महत्व है।

इसे श्रावण पूर्णिमा के दिन उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। यह भाई एवं बहन के भावनात्मक संबंधों का प्रतीक पर्व है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर रेशम का धागा बांधती है तथा उसके दीर्घायु एवं सुरक्षा की कामना करती है। बहन के इस स्नेह बंधन से बंधकर भाई उसकी रक्षा के लिए कृतसंकल्पित होता है। राखी बांधना सिर्फ भाई-बहन के बीच का सिर्फ रस्म-अदायगी भर नहीं है, अब राखी देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा, धर्म की रक्षा एवं हितों की रक्षा आदि के लिए भी बांधी जाने लगी है प्रतियोगिता में,रानी कुमारी, प्रियांशु कुमारी, राधिका कुमारी, अंजली कुमारी , ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौतम कुमार ने पुरस्कृत किया।          

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट