तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को घरों पर तिरंगा लगाने का दिलाया गया संकल्प

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को मिल्कीपुर में पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के संयोजन में तिरंगा यात्रा निकालीं गई। तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए जागरूक किया गया।

शासन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसको लेकर क्षेत्र के अनेक स्थानों पर बाइक रैली का पद यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके तहत बुधवार को मिल्कीपुर के बारुन बाजार से तिरंगा यात्रा निकाली गई। सैकड़ों बाइक सवार भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए 25 किलोमीटर लंबी यात्रा निकाली। यह यात्रा चमनगंज, कुचेरा, सेवरामोड़, इनायतनगर होते हुए मिल्कीपुर बाजार पहुंची। इस दौरान विधायक गोरखनाथ बाबा ने जगह जगह लोगों को राष्ट्रध्वज प्रदान किया और लोगों को घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित भी किया।

तिरंगा यात्रा में जिला महामंत्री राघवेंद्र पांडे, राधेश्याम त्यागी, जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा , रामसजीवन मिश्रा,प्रधान खिहारन अजीत मौर्य, मंडल कोषाध्यक्ष नवल जायसवाल, सुशील मिश्रा, अखिलेश पांडे, विवेक पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि कोटडीह सुरेश ओझा,प्रधान प्रतिनिधि कुरावन विजय शुक्ल, विनय सिंह राणा, प्रधान मिल्कीपुर अनुराग सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट