हर साल की भांति इस वर्ष भी होगा पूजा व भंडारा का आयोजन



जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी के साथ रामपुर से रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट रिपोर्ट


कैमूर ।। रामपुर क्षेत्र के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत आमॉव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय राम की अध्यक्षता में पूजा पाठ एवं भंडारे हेतु बैठक का आयोजन किया गया। उपस्थित सज्जनों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि, हर साल की भांति इस साल भी आश्रम बिहारी जी महाराज के सौजन्य से 26 अगस्त को पूजा और भंडारा का आयोजन किया जाएगा। आपको बताते चलें कि 26 अगस्त 2000को सतगुरु फकीर विजय शंकर जी महाराज द्वारा अपने शरीर का त्याग किया गया था। जिसके तहत भक्तजनों द्वारा हर वर्ष 26 अगस्त को पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है एवं पूजा पाठ के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष महात्मा जी की 22 वां पुण्यतिथि मनाई जाएगी। प्रतिवर्ष दूर-दूर से लोग यहां आते हैं, और पूजा एवं भंडारे में सहयोग प्रदान करते हैं। जिससे कि हर वर्ष भव्य मेला होता है, और सफल होता है। उक्त अवसर पर आश्रम कमेटी के अध्यक्ष श्री विक्रम राम, आश्रम प्रबंधक बिहारी जी महाराज,पंचायत के मुखिया लक्ष्मीना देवी, वचन राम, उपेंद्र राम, नगीना राम, जय कुमार राम शिक्षक, अशोक कुमार, पूर्व मुखिया राज श्री राम इत्यादि उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट