सावन पुजनोत्सव के अवसर पर 24 घंटे किया गया अखंड हरिकीर्तन

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ संझौली से सोनू कुमार की रिपोर्ट


संझौली(रोहतास) ।। चैता बहोरी स्थित शिव मंदिर  में सावन उत्सव के अवसर पर 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन आयोजन बुधवार को किया गया है। जिसमें रुद्राभिषेक एवं सावन पुजनोत्सव किया गया। हरिकीर्तन के मंत्रोच्चारण ओम नमः शिवाय जय जय शिव शंभु के नारे से पूरा वातावरण भक्तिमय में डूबा हुआ था। बूढ़े-जवान यहां तक की युवा पीढ़ी से लेकर बच्चों को भी हरिकीर्तन के रस में डूबो दिया। हरिकीर्तन में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने कई धुनों पर ओम नमः शिवाय,सीता राम जय सीता राम, जय भोलेनाथ जय का उच्चारण किया। हरिकीर्तन में आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। सोनु कुमार ने बताया कि मंदिर परिसर में सावन पुजनोत्सव के अवसर पर पूजा अर्चना के साथ-साथ 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि हरिकीर्तन के आयोजन से लोगो की सुख, शांति, समृद्धि, बारिश तथा भक्तों के मन को शांति के साथ घरों में खुशहाली के लिए की जा रही है। अखंड हरिकीर्तन के पूर्व से पूरा मंदिर परिसर को विशेष साज-सज्जा की गई।   मौके पर बैजनाथ प्रसाद,काशीनाथ,मुना कुमार, सहित कई ग्रामीण उपस्थित मौजूद रहे।


         

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट