
भिवंडी पालिका के सहाआयुक्त के नेतृत्व में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 14, 2022
- 467 views
भिवंडी।। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर "स्वराज्य महोत्सव" अंर्तगत भिवंडी पालिका प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव के नेतृत्व में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रभाग समिति क्रमांक चार के मुख्य कार्यालय से सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होकर बीएसएन एल टेलिफोन एक्सचेंज कार्यालय,धामणकर नाका, रतन टाकिज, विठ्ठल नगर, भंडारी कंपाउड, काकूबाई चाल, गोल्डन होटल, दुधबावडी दिवान शाह दर्गा, असरार मिठाई वाला, कारीवली पेट्रोल पंप, भोईरवाडा पुलिस थाना, पतरे वाली मस्जिद, साहिल होटल से होते हुए पुनः धोबी तालाब स्टेडियम में स्थित प्रभाग समिति क्रमांक चार के कार्यालय पर समापन हुआ। इस रैली में आपातकालीन विभाग प्रमुख व प्रभाग समिति दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली, पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी, स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, मुकादम व सफाई कर्मचारी और भोईरवाडा पुलिस थाना के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे। वही पर सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने नागरिकों से आह्वान किया है कि स्वतंत्रता के इस अमृत महोत्सव पर अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाऐ। इसके लिए वकायदे भूभाग लिपिकों द्वारा जगह जगह नोटिस भी लगाई गई है।
रिपोर्टर